लोकसभा चुनाव : हिमाचल में 5638422 मतदाता, 138918 पहली बार डालेंगे वोट
ewn24news choice of himachal 16 Mar,2024 10:01 pm
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दी जानकारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए सातवें चरण में चुनाव होगा। इसके साथ ही कांग्रेस के बागी छह विधायकों के अयोग्य घोषित किए जाने से खाली हुई विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल की चार लोकसभा सीटों शिमला, मंडी, कांगड़ा-चंबा व हमीरपुर के लिए 7 मई को अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित होगी। 14 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।15 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 17 मई को नामांकन वापसी होगी। 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्रों में भी साथ ही चुनाव करवाए जाएंगे। प्रदेश में 56,38,422 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 28,79,200 हैं, जबकि महिला मतदाता 27,59,187 हैं।
साथ 35 थर्ड जेंडर हैं। वहीं, 1,38,918 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 7,990 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें 425 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। 150 मतदान केंद्र केवल महिलाओं द्वारा संचालित होंगे, जबकि 29 मतदान केंद्र दिव्यांगजन मतदान कर्मियों द्वारा संचालित होंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे कोई भी सरकार नई योजना शुरू नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।