नूरपुर : खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 3 JCB और 5 टिप्पर पकड़े
ewn24news choice of himachal 03 Apr,2024 1:14 pm
खन्नी में पुलिस की कार्रवाई
ऋषि महाजन/ नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस थाना नूरपुर के तहत खन्नी में अवैध खनन करते 3 जेसीबी (JCB) और 5 टिप्पर पकड़े हैं। पुलिस ने
इनके अवैध खनन अधिनियम के अधीन चालान किए गए।
अवैध खनन में शामिल जेसीबी के संचालकों से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए और टिप्पर संचालकों से 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा साल 2024 में खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 3 अप्रैल 2024 तक खनन माफिया के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए हैं। मामलों में 1 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किया है।
इसके अलावा साल 2024 में 3 अप्रैल तक अवैध खनन अधिनियम के 217 चालान किए गए हैं। अवैध खनन में शामिल 15 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। कुल 25 लाख 70 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।