ऊना : घर के निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहा था सरकारी सीमेंट- 22 बैग बरामद
ewn24news choice of himachal 15 Mar,2024 7:14 pm
विजिलेंस की टीम को पांच खाली बैग भी मिले
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में घर के निर्माण में सरकारी सीमेंट का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। विजिलेंस की टीम ने 22 सीमेंट की बैग बरामद किए हैं। टीम को मौके से पांच खाली बैग भी मिले हैं। इससे यह पता चलता है कि सरकारी सीमेंट घर के निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहा था। पूछताछ में पता चला है कि ये सीमेंट के बैग ठेकेदार से खरीदे गए हैं।
बता दें कि विजिलेंस को घर में सरकारी सीमेंट के बैग रखे होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया। टीम ने गगरेट उपमंडल के संजय कुमार निवासी घनारी जिला ऊना के घर में दबिश दी।
वहां निर्माण कार्य चला था। विजिलेंस की टीम ने मकान के स्टोर में छिपाकर रखे सीमेंट के 22 बैग (Not For Retail Sale) बरामद किए। साथ ही पांच खाली बैग भी बरामद किए।
विजिलेंस की टीम ने जब सीमेंट के बारे पूछताछ की तो पता चला कि यह सीमेंट के बैग कुछ दिन पहले एक ठेकेदार से खरीदे गए थे। मामले में विजिलेंस थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।