हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जाएंगे कई अहम फैसले
ewn24 news choice of himachal 19 Jun,2023 1:00 pm
शिमला।हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे राज्य सचिवालय में शुरू हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं को धरातल पर लागू करने के बारे में चर्चा होगी। इसके अलावा कई स्वास्थ्य, शिक्षण और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के भी निर्णय होंगे। बैठक में कुछ पदों को भरने को भी मंजूरी दी जा सकती है।
चुनावी बेला में सरकार हर वर्ग को वित्तीय लाभ प्रदान करने का प्रयास कर रही है। इसके तहत प्रदेश सरकार के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर का भुगतान एकमुश्त किया जा सकता है। इस संबंध में वित्त विभाग ने खर्च का आकलन किया है। मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर मुहर लग सकती है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से एरियर के तौर पर अधिकतम तीन लाख तक मिलेंगे, जबकि इससे ऊपर के विभिन्न श्रेणी कर्मचारियों को अधिकतम 18 लाख रुपये तक का भुगतान होना है। जिसे देखते हुए सरकार पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर का भुगतान कर सकती है। इसके अलावा अन्य श्रेणी के कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त जारी हो सकती है।