कांगड़ा : आर्टिफिशियल ज्वेलरी का लेना चाहते प्रशिक्षण तो यहां करें संपर्क
ewn24news choice of himachal 06 Oct,2023 6:05 pm
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान देगा ट्रेनिंग
धर्मशाला।हिमाचल के धर्मशाला में बेरोजगार युवक और युवतियों को कृत्रिम आभूषण (आर्टिफिशियल ज्वेलरी) बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा जिला कांगड़ा के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 13 दिन का कृत्रिम आभूषण प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें प्रशिक्षणार्थी के रहने, खाने पीने का खर्च, यूनिफॉर्म आदि संस्थान के द्वारा ही प्रदान किया जाएगा। 18 से 45 वर्ष आयु के कोई भी बेरोजगार युवक और युवतियां यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक गरिमा ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक और युवतियां नजदीक गवर्नमेंट कॉलेज ऑडिटोरियम सिविल लाइन धर्मशाला, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।
प्रशिक्षण शिविर 9 अक्टूबर से आरंभ किया जाएगा। इस दिन भी आकर पंजीकरण करवाया जा सकता है। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी को चार 4 पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड / बैंक पासबुक, एससी/एसटी प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र (केवल बीपीएल नागरिकों के लिए) प्रधान द्वारा सत्यापित किया होना चाहिए।