हिमाचल कैबिनेट बैठक से अचानक क्यों निकले थे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, जानें उनकी जुबानी
ewn24news choice of himachal 02 Mar,2024 10:32 pm
बोले- नाराजगी की नहीं कोई बात
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक चल रही थी और कुछ मंत्री अचानक बैठक कक्ष से निकलकर चले गए। इसमें राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शामिल हैं। रोहित ठाकुर को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री गेट से लेकर आए।
शिमला में कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान जब मीडिया ने इस बार रोहित ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोई नाराज़गी की बात नहीं है। मेरा बेटा पहली बार हॉस्टल जा रहा था, मुझे उसे छोड़ने जाना था। इसलिए मैं बैठक से जल्दी उठ कर चला आया।
लेकिन, मुझसे कहा गया कि एजेंडा पूरा करके जाओ। इसके अलावा कुछ और बात नहीं है। भावुक दिखने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में रोहित ठाकुर ने कहा कि उनकी आंखें हमेशा लाल ही रहती हैं।