दोनों तरफ से वाहन छोड़ने से लग रहा भारी जाम
कुल्लू। हिमाचल का कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग शासन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। अभी कुल्लू-पंडोह तक की मार्ग सुचारू हो पाया है। पंडोह से मंडी तक मार्ग की जगह पर बंद है।
वहीं, कुल्लू-पंडोह मार्ग पर भी ट्रैफिक ने परेशानी खड़ी कर दी है। कुल्लू से पंडोह और पंडोह से कुल्लू की तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। मार्ग की स्थिति ऐसी नहीं है कि दोनों तरफ से ट्रैफिक सुचारू की जा सके। इसके चलते अभी कुल्लू से पंडोह ट्रैफिक सुचारू है। यह रात एक बजे तक क्लेयर हो सकेगी। इसके बाद पंडोह से कुल्लू ट्रैफिक छोड़ी जाएगी।
वहीं, कुल्लू-मंडी वाया कमांद रोड भी बंद है।