तरनदीप सिंह/मंडी। इंदिरा मार्केट परिसर में शनिवार को सामान्य वर्ग कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शक्ति चंद चौहान ने की।
उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सामान्य वर्ग के साथ हो रहे अन्याय यानी आरक्षण को खत्म करना है।
उन्होंने कहा कि आरक्षण जातीय आधार पर नहीं बल्कि आर्थिकता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो आरक्षण दिया जा रहा है उसके आधार पर सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी 90% अंक लाकर भी नौकरी प्राप्त नहीं कर पा रहा और 40% वाला नौकरी प्राप्त कर रहा है।
शक्ति चंद चौहान ने मौजूदा स्थिति पर पांच कश्ती को कहा कि जिस देश में 40% अंक प्राप्त करने वाला डॉक्टर और इंजीनियर बन रहा है वह देश कहां तक तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को आरक्षण यदि देना ही है तो आर्थिकता के आधार पर दे ताकि एक गरीब तबले का इंसान तरक्की कर सके।
उन्होंने दूसरे मुद्दे पर चर्चा करते हुए बताया कि एट्रोसिटी एक्ट को कड़ी को नर्म किया जाए ताकि कोई इंसान यदि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करता है तो उसे पर एकदम से एट्रोसिटी एक्ट ना लगाया जाए छानबीन के उपरांत ही एट्रोसिटी लगाई जाए और सामान्य वर्ग आयोग भी गठित किया जाए। उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए सुकेती और व्यास नदी का तटीयकरण करने की मांग की है ताकि बरसात में मंडी वासी सुरक्षित रह सके।