UPSC : नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती शुरू, हिमाचल में यहां होंगे परीक्षा केंद्र
ewn24news choice of himachal 09 Mar,2024 1:00 pm
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम मंत्रालय में भरे जाने हैं पद
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 892 पद अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 193, ओबीसी के लिए 446, एससी के लिए 235, एसटी के लिए 164 और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 168 पद आरक्षित हैं।
UPSC के माध्यम से ये पद कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुद्धि के लिए 28 मार्च से 3 अप्रैल तक का समय मिलेगा।इन पदों के लिए https://www.upsconline.nic.in. पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
भर्ती परीक्षा (Recruitment Test) 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। हिमाचल में धर्मशाला, मंडी, शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स या बीएससी में नियमित पाठ्यक्रम और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी जरूरी है।
साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स या नर्स और मिड-वाइफ (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिड-वाइफ) के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है। या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा जरूरी है।
राज्य नर्सिंग परिषद के साथ नर्स या नर्स और दाई (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत दाई) के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम पचास बिस्तर वाले अस्पताल में एक वर्ष का अनुभव भी जरूरी है।
आयु सीमा की बात तरें तो अनारक्षित और इडब्ल्यूएस के लिए 18 से 30, ओबीसी के लिए 18 से 33, एससी/एसटी के लिए 18 से 35 और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 18 से 40 वर्ष होगी।
परीक्षा शुल्क की बात करें उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर) को 25 रुपये का शुल्क देना होगा।
शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा पैसा भेजकर या किसी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके अदा की जा सकेगी। अधिक जानकारी के लिए UPSC की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।