हिमाचल में 1500 रुपए फॉर्म जमा करने को लेकर अपडेट, ऐसे कोई निर्देश नहीं
ewn24news choice of himachal 18 Apr,2024 3:16 pm
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के तहत मिलने हैं पैसे
शिमला। हिमाचल में 18 साल से 59 तक की महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि को लेकर इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना शुरू की है। योजना को लेकर लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की तरफ से फॉर्म जमा करवाने पर रोक लगाई गई है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के लिए फॉर्म जमा करवाने का काम फिर से शुरू हो गया है।
ये खबर सामने आने के बाद से महिलाओं में फिर संशय पैदा हो गया है कि फॉर्म जमा करवाएं या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के फॉर्म अभी जमा नहीं होंगे। फिलहाल ऐसे कोई निर्देश जिला कल्याण विभाग को नहीं मिले हैं।
हमीरपुर जिला कल्याण अधिकारी और कांगड़ा जिला कल्याण अधिकारी का कार्यभार देख रहीं गीता मरवाहा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से फॉर्म जमा करवाने को लेकर किसी तरह के निर्देश नहीं आए हैं।