इस मौके पर ट्रक यूनियन के प्रधान यशपाल पप्पू ने बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगर इस कानून को वापस नहीं लेते तो ट्रक यूनियन जसूर पहली जनवरी से अपनी गाड़ियों को बंद रखेंगे।
उसके बाद ट्रक यूनियन के सदस्य एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अगली रणनीति पर विचार करेंगे। प्रधान ने बताया कि जसूर ट्रक यूनियन में लगभग 350 ट्रक हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के खिलाफ जो कानून संसद में पारित किए गए हैं।
उसके विरोध में जसूर ट्रक यूनियन एकजुट होकर प्रदर्शन करेगी। प्रधान ने कहा कि यह कानून केवल ट्रक चालकों के लिए नहीं है बल्कि उन सभी चालकों के लिए जो वाहन चलाते हैं।
नए कानून के तहत हिट एंड रन मामले में 7 लाख रुपए तक का जुर्माना व 10 साल की कैद का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि अगर दुर्घटना के समय वाहन चालक वहीं रुकता है तो उसको भीड़ से जान का खतरा रहता है व ऐसे मामलों में अक्सर ड्राइवर भीड़ का शिकार हो कर रह जाता है। देश में 80 प्रतिशत लोग छोटे से लेकर बड़े वाहन चलाते हैं।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस कानून के खिलाफ केंद्र सरकार गंभीरता से विचार करे और इस कानून को जनहित में वापस लेने का प्रयास करे।
इस मौके पर ट्रक यूनियन जसूर के प्रधान महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, हरनाम सिंह बिल्ला, मिलन सिंह, रविंद्र सिंह, जतिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद रहे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news