नूरपुर रोड-पपरोला रेल ट्रैक पर खली ट्रेन की कमी, ओवरलोड जा रही गाड़ियां
ewn24 news choice of himachal 06 Apr,2023 3:44 pm
लोगों की मांग और गाड़ियां की जाएं शुरू
ऋषि महाजन/नूरपुर।कांगड़ा घाटी के नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला रेल ट्रैक पर ट्रेन की कमी खलने लगी है। अभी जो ट्रेन आ जा रही हैं, वे ओवरलोड जा रही हैं। ट्रेन में यात्रियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। इससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है।
परौर में राधा स्वामी सत्संग में आयोजन आदि के चलते लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। आज भी दोपहर वाली ट्रेन में नूरपुर रोड में यात्रियों की खासी भीड़ देखी गई। लोग बाहर लटकते नजर आए। यहीं नहीं कुछ लोग गार्ड के डिब्बे में ही घुस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। लोगों ने रेलवे विभाग से मांग की है कि इस ट्रैक पर गाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जाए।
बता दें कि बरसात में लैंडस्लाइड के चलते ट्रैक पर रेल की आवाजाही बंद कर दी थी। बाद में चक्की रेलवे पुल टूट गया। रेलवे ने नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। तमाम तैयारियों और औपचारिकताओं के बाद 2 नवंबर से ट्रेन शुरू कर दी। नूरपुर रोड से एक ट्रेन सुबह 6 बजे बैजनाथ पपरोला के लिए निकल रही है। साथ ही करीब 12 बजे पपरोला पहुंच रही है। यही ट्रेन तीन बजे पपरोला से नूरपुर रोड के लिए निकल रही है। रात करीब 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंच रही।
इसी तरह पपरोला से भी सुबह 6 बजे एक ट्रेन नूरपुर रोड के लिए रवाना हो रही है। करीब 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचने के बाद करीब अढ़ाई बजे पपरोला के लिए रवाना हो रही है। रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर पपरोला पहुंच रही है।
किराए की बात करें तो नूरपुर रोड से पपरोला और पंचरूखी के 60-60 रुपए, पालमपुर के 55, चामुंडा मार्ग के 50, नगरोटा के 50, कांगड़ा के 45, ज्वालामुखी रोड के 40, गुलेर के 35, नगरोटा सूरियां के 30, जवाली के 30 रुपए टिकट लगेगी।
मार्ग में ये रेलगाड़ियां तलाडा, बल्ले दा पीर लारथ, भरमाड़, जवाली , हरसर देहरी, मेघराजपुरा, नगरोटा सूरियां, बरियाल, नंदपुर भटोली, गुलेर, लूणसू, त्रिपल, ज्वालामुखी रोड, कोपड़ लाहड़, कांगड़ा, कांगड़ा मंदिर, समलोटी, नगरोटा, चामुंडा मार्ग, परौर, सुलह, पालमपुर, पट्टी राजपुरा, पंचरुखी तथा मझेहरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुक रही है।