कांगड़ा : नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ बैजनाथ-पपरोला के लिए निकली ट्रेन
ewn24news choice of himachal 08 May,2024 4:43 pm
11 मई से नियमित ट्रेन चलने की उम्मीदें बढ़ी
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर आज यानी 8 मई, 2024 को नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू हुआ। खाली पांच डिब्बों के साथ ट्रेन कुछ देर पहले नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए रवाना हुई। कल यानी 9 मई, 2024 को बैजनाथ-पपरोला से ट्रेन खाली डिब्बों के साथ नूरपुर आएगी।
इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि 11 मई से नियमित रूप से ट्रेन चल सकती है। एक दो दिन में रेलवे इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर सकता है।
बता दें कि जोगिंदरनगर, बैजनाथ पपरोला, कोपड़ लाहड़ ट्रक पर ट्रेन चल रही है। इससे आगे नूरपुर रोड तक ट्रेन काफी अरसे से बंद पड़ी है। क्योंकि कोपड़ लाहड़ के पास भारी भूस्खलन के चलते ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था।
ट्रैक मरम्मत के बाद 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से ट्रायल किया गया था। इसके बाद एक मई को दो डिब्बों के साथ ट्रेन से दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन भी कोपड़लाहड़ तक गया था।
दूसरे चरण का ट्रायल सफल होने के बाद 7 मई को ट्रैक पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) दौड़ाई। यह भी ट्रेन शुरू करने की कवायद का हिस्सा था। ट्रेन ज्वालामुखी रोड तक गई थी। अब आज नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू हुआ। माना जा रहा है कि यह अंतिम चरण का ट्रायल है।