ICC World Cup 2023 में तीसरा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
ewn24news choice of himachal 23 Oct,2023 11:19 pm
गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने दी धमाकेदार शुरुआत
चेन्नई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा उलटफेर हुआ है। अफगानिस्तान ने दूसरी बार उलटफेर किया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया है।
इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर पहला उलटफेर किया था। इसके बाद धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था।
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। बाबर आजम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने 58, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रन बनाए।
अफगानिस्तान गेंदबाज नूर अहमद ने तीन विकेट झटके। मुहम्मद नबी और एक उमर ने एक एक विकेट झटकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने धमाकेदार शुरुआत की। गुरबाज ने 53 गेंद पर 65 और जादरान ने 113 गेंद पर 87 रन बनाए। रहमत शाह ने 77 व हशमतुल्लाह शाहिद ने 48 रन बनाए। पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज चमत्कार नहीं कर सका। शाहीन अफरीदी और हसन अली ने एक-एक विकेट झटकी।
अंक तालिका में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बराबर अंक हैं। पर रन रेट के हिसाब से पाकिस्तान अफगानिस्तान के आगे है। पाकिस्तान पांचवें और अफगानिस्तान छठे स्थान पर है। दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं।
दो जीते और तीन हारें हैं। पाकिस्तान का सेमीफाइनल का सफर मुश्किल हो गया है। अब पाकिस्तान को अगले चारों मैच जीतने जरूरी होंगी। वे भी अच्छी रन रेट के साथ।
पाकिस्तान ने 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका, 31 को बांग्लादेश, 4 नवंबर को न्यूजीलैंड और 11 नवंबर को इंग्लैंड के साथ मैच खेलना है। अगर पाकिस्तान एक भी मैच हारता है तो वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना एक सपना ही रह जाएगा।