मां बगलामुखी मंदिर से ज्योतियां चुरा ले गया चोर, फिर खुद ही फोन कर मांगी माफी
ewn24news choice of himachal 22 Apr,2024 5:40 pm
बनखंडी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ का मामला
बनखंडी। कांगड़ा जिला के बनखंडी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर में चोरी का अजब मामला सामने आया है। चोर ने पहले तो मंदिर में से चांदी की दो ज्योतियां चुरा लीं लेकिन बाद में खुद ही अपनी गलती मान कर उन्हे लौटा भी दिया।
जानाकारी के अनुसार, रविवार को माता के मंदिर में भीड़ के बीच एक व्यक्ति ने मां बगलामुखी मंदिर के अंदर से मां लक्ष्मी देवी और मां सरस्वती देवी के पास से चांदी की ज्योतियां चुरा लीं।
इससे पहले की मंदिर प्रशासन कोई बड़ी कार्रवाई करता चोर ने खुद ही अपनी गलती मान कर ज्योतियां लौटानी की बात कह दी।
मां बगलामुखी मंदिर से मुख्य आचार्य दिनेश रत्न ने मामले को लेकर बताया कि सुबह साढ़े 5 बजे मां की आरती होती है, उस समय मंदिर बंद होता है।
रविवार को मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे। मां बगलामुखी मंदिर में आरती के समय मां लक्ष्मी देवी और मां सरस्वती देवी के पास चांदी की ज्योतियां जलाई जाती हैं।
ज्योतियां शांत होने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर कोई व्यक्ति चांदी की दोनों ज्योतियां चुरा ले गया। जब इस बात का पता मंदिर प्रबंधन को चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि एक व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर दोनों ज्योतियों को अपने बैग में डाल रहा है। मंदिर प्रशासन ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इससे पहले कि कोई कार्रवाई की जाती मंदिर प्रबंधन को फोन आया। फोन उसी व्यक्ति का था जिसने चोरी की थी। उसने चोरी की बात स्वीकारी साथ ही माफी भी मांगी और दोनों ज्योतियां लौटने की भी बात कही। फिलहाल मंदिर प्रबंधन ने इसकी पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं की है।