शाहपुर की युवती काम करने गई थी दुबई, हुई लापता-एजेंट के खिलाफ शिकायत
ewn24news choice of himachal 27 Dec,2023 7:24 pm
विधायक पठानिया ने सीएम तक पहुंचाया मामला
शाहपुर। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठारना की 24 वर्षीय युवती की जान खतरे में है। युवती काम करने के लिए एजेंट के माध्यम से दुबई गई थी लेकिन अब वह किसी बड़ी मुसीबत में फंसी हुई है। युवती लापता है और उसके परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
शाहपुर से कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और 24 वर्षीय युवती पवना का मामला उठाया। पठानिया से लड़की के किसी परिचित ने संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को तत्काल हस्तक्षेप के लिए पत्र सौंपा।
शाहपुर से कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उन्होंने पूरा मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय के साथ उठाएंगे, साथ ही उन्होंने डीजीपी हिमाचल प्रदेश को मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवती पवना बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पवना ने काम करने की सोची और 16 दिसंबर, 2023 को एजेंट के माध्यम से घरेलू मदद के लिए दुबई के लिए निकली।
16 दिसंबर को दिल्ली से प्लेन में चढ़ने के बाद युवती ने भाई को वीडियो कॉल की थी। उसके बाद से युवती का कोई सुराग नहीं मिला है।
कल रात ही परिवार को अज्ञात नंबर (ओमान से) से एक वॉयस मैसेज आया जिसमें युवती ने बताया कि उसे और 7-8 और लड़कियों को ओमान ले जाया गया है और उनकी जान खतरे में है।
युवती ने ये भी बताया कि उसका पासपोर्ट और मोबाइल भी कुछ लोग ले गए हैं। पवना के भाई ने कांगड़ा जिला में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन को चंडीगढ़ के एजेंट ने धोखा दिया है और उसकी जान जोखिम में है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news