Breaking News

  • मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से ये सड़कें बंद, कुछ में फिसलन
  • लाहौल स्पीति : बर्फ के बीच ड्यूटी, पुलिसकर्मियों को ठंड की भी नहीं परवाह
  • चंबा : 18 हजार रुपए की मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ धरा
  • मौसम अलर्ट : कांगड़ा और मंडी जिला में एडवाइजरी जारी, न करें ट्रैकिंग
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने ये फाइनल रिजल्ट किए घोषित-जानें
  • नारकंडा में बर्फबारी, ट्रैफिक डायवर्ट, लाहौल स्पीति पुलिस भी अलर्ट
  • हिमाचल में दो दिन सरकारी अवकाश घोषित, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल और दफ्तर
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  • हमीरपुर की डॉक्टर नेहा पुरी को बधाई, भारतीय सेना में कैप्टन बनी

चौहान का तंज-नॉर्थ ईस्ट के चुनाव खत्म, केंद्र ने जारी की महंगाई की किस्त

ewn24news choice of himachal 03 Mar,2023 3:50 pm

    LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाने को लेकर साधा निशाना

     

    शिमला। देशभर में रसोई गैस (LPG Gas) के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में घरेलू रसोई गैस के दामों में 50 रुपए तो वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल भी इसकी मार से अछूता नहीं रहा है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट के चुनाव खत्म हो चुके हैं, ऐसे में स्वाभाविक था कि केंद्र की ओर से महंगाई की एक और किस्त जारी कर दी जाएगी।

    उन्होंने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार का यह जनता को एक और तोहफा है। आज कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2,200 से ऊपर जा चुका है, वहीं घरेलू गैस के दाम 1,200 तक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह देश की जनता पर बड़ा बोझ है। नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार इन बढ़े हुए दामों को वापस ले, जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिल सके।

    वहीं नरेश चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने वोट की राजनीति के खातिर अंतिम 6 माह में जिन संस्थानों को खोला गया है, उन्हें ही सरकार द्वारा डिनोटिफाई किया गया है। इन संस्थानों के लिए बजट का प्रावधान भी नहीं था। पूर्व की सरकार 75 हजार करोड़ के कर्जे सहित कर्मचारियों की देनदारियां छोड़ कर गई है। अगर फिर भी इन्हें चलाया जाता है तो चार हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्जा सरकार पर और हो जाता है।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather