शिमला में नारकंडा, हाटू, खड़ा पत्थर की चोटियों पर बर्फबारी, धौलाधार भी सफेद
ewn24news choice of himachal 17 Jan,2024 10:38 pm
25 जनवरी तक मौसम साफ रहने का है पूर्वानुमान
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में 25 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इसी बीच शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। नारकंडा, हाटू और खड़ा पत्थर की चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
वहीं, जिला कांगड़ा की धौलाधार पहाड़ियों में इस साल का पहला हिमपात देखने को मिला है। सुबह से ही धौलाधार की पहाड़ियां बादलों से ढकी थीं। जब बादल छंटे तो धौलाधार की ऊपरी पहाड़ियां बर्फ से सफेद दिखीं।
बता दें कि पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का इंतजार इस बार काफी लंबा हो गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी अभी तक पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हुई है। प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। हालांकि प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पंजाब के साथ लगते जिले धुंध की चपेट में हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में 25 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है, तो कुछ एक जगह पर न्यूनतम तापमान काफी कम है। लाहौल स्पीति के कुकमसेरी में माइनस 8.8 तापमान दर्ज किया है।
प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि 2004 के बाद इस तरह के सूखे जैसे हालात बने हैं। ग्लोबल पैटर्न की वजह से ऐसा हुआ है। प्रदेश के पंजाब के साथ लगते जिलों में धुंध का अलर्ट है, जिससे विजिबिलिटी में काफी कमी दर्ज की गई है।