पांवटा साहिब। अरुणाचल प्रदेश में शहीद हिमाचल के सिरमौर जिला के शहीद जवान आशीष कुमार चौहान आज पंचतत्व में विलीन हो गए।
पांवटा साहिब में यमुना नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान आशीष कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। आशीष को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे। नम आंखों से सभी ने जवान को अंतिम विदाई दी।
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र आंजभोज के भरली निवासी आशीष की पार्थिव देह जब गुरुवार सुबह उनके घर पहुंची तो हर तरफ चीख पुकार मच गई। शहीद की मां संतरो देवी, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित तथा बहन पूजा का रो-रोकर बुरा हाल था।
तिरंगे में लिपटे लाल को देखकर मां खुद को संभाल नहीं पा रही थी। कहां मां बेटे के सिर पर सेहरा सजाने के सपने देख रही थी और कहां अब वह भारत मां की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। आशीष कुमार चौहान के पिता श्याम सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है।
शहीद आशीष चौहान की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए पांवटा साहिब के यमुना नदी के तट पर ले जाया गया। यहां पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। सेना की टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी। बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी।
गौर हो कि अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह ऑपरेशन अलर्ट के दौरान हुए सड़क हादसे में पांच जवानों ने जान गंवा दी। इनमें पांवटा साहिब उपमंडल की आंज-भोज क्षेत्र के गांव भरली निवासी जवान आशीष कुमार (25) भी शामिल हैं।
14 मार्च, 1999 को जन्मे आशीष कुमार वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुए थे।