शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 5 सभी तरह के वाहनों के लिए बहाल
ewn24news choice of himachal 16 Aug,2023 7:23 pm
चक्की मोड़ के पास बार-बार हो रहा था लैंडस्लाइड
मंडी। शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 5 बुधवार को चक्की मोड़ के पास सभी तरह के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। कालका शिमला फोरलेन पर अब छोटे-बड़े सभी तरफ के वाहनों की आवाजाही पहले की तरह हो रही है।
गौर हो कि पिछले काफी दिनों से बार-बार हो रहे लैंडस्लाइड के कारण शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 5 (NH 05) बंद हो रहा था। हल्के वाहनों के लिए मार्ग को खोल दिया गया था लेकिन हेवी वेट वाहनों की आवाजाही यहां से बंद थी। आज मार्ग सभी तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह से बहाल हो गया है।
वहीं, मंडी जिला में 267 सड़कें बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को खोलने में एक सप्ताह से भी अधिक का समय लग सकता है। मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग के भी कल शाम तक बहाल होने की संभावना है। मंडी से पठानकोट सड़क भी यातायात के लिए बंद है।