शिमला समरहिल लैंडस्लाइड : 21 लापता लोगों की है लिस्ट, 14 शव बरामद
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 1:48 pm
अभी सात लोगों के दबे होने की है आशंका
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के समरहिल शिव मंदिर में हुए लैंडस्लाइड के बाद वीरवार को चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वीरवार को एचपीयू के प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव घटनास्थल से बरामद किया गया है।
कुल मिलाकर 14 लोगों के शव घटनास्थल से अभी तक निकाले जा चुके हैं, जबकि 7 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस के पास उपलब्ध लिस्ट के अनुसार 21 लोगों को लापता हैं। अब तक 14 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी भी मलबे में 7 लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू के लिए नया एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है, जिसके मुताबिक एंड टू एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
इसके तहत पूरे प्लेस को सर्च किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द शवों को बरामद किया जा सके। ड्रोन से एंड टू एंड फोटोग्राफी कर पिक्चर ड्रा की जाएगी। अगले 36 घंटे या 2 दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे।