शिमला : खलीनी में सड़क किनारे पार्क की थी गाड़ियां, रात के अंधेरे में की तोड़फोड़
ewn24news choice of himachal 18 Apr,2024 1:31 pm
खलीनी के झंझीड़ी में शरारती तत्वों ने किया नुकसान
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में खलीनी के झंझीड़ी में बुधवार रात कुछ शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया इसका कोई पता नहीं चला है।
ये गाड़ियां सड़क किनारे पार्क की गई थीं। गुरुवार सुबह जब लोगों ने देखा तो किसी के शीशे टूटे थे, किसी की लाइटें और किसी गाड़ी पर स्क्रैच थे। लोगों ने इसकी सूचना खलीनी के पार्षद चमन लाल को दी।
सूचना मिलते ही खलीनी के पार्षद चमन लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने शिमला थाने में सुबह 7 बजे सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस दोपहर तक भी मौके पर नहीं पहुंची।
पार्षद चमन लाल व लोगों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरीके की वारदातें बढ़ गई हैं।
यहां पर चौकी की डिमांड वह काफी समय से कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए दो कमरे भी पुलिस विभाग को सौंप दिए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन आगे कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इस इलाके में ट्रैफिक की भी दिक्कत है और नशेड़ियों ने भी अड्डा बनाया हुआ है। यहां पर छुटपुट वारदातें होती रहती हैं। ऐसे में चौकी की जरूरत और बढ़ गई है।