शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत के साथ सेब का मंडियों तक पहुंचना शुरू हो गया है। मौसम की बेरुखी के कारण शुरुआती दौर में अभी कम संख्या में सेब की पेटियां मंडी पहुंच रही हैं।
मंडी में अर्ली वैरायटी टाइडमैन, गाला, जेड 1 के साथ रॉयल सेब भी मंडी में पहुंच रहा है और 1000 से लेकर 3000 रुपए तक पेटी मंडी में बिक रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी सीजन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं।
उपायुक्त सहित एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सड़कों का मुआयना किया है। वहीं, उपायुक्त अनुपम कश्यप का कहना है कि जिला प्रशासन ने एप्पल कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिए हैं।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बारिश न होने के कारण इस बार एप्पल सीजन में कुछ देरी हुई है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं ताकि सेब सीजन में बागवानों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सेब नियंत्रण कक्ष फागु और बलग में स्थापित किए गए हैं, जहां पर सेब सीजन के दौरान बागवानी, राजस्व और पुलिस विभागों के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। वहीं, मंडियों तक सेब बिना बाधा के पहुंचे इसके लिए सड़कों का निरीक्षण कर पूरा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।
बागवानों के साथ भी बैठक की गई तथा सेब सीजन सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। सेब सीजन में सुरक्षा कर्मियों की कमी रहती है इसके लिए एसपी शिमला ने सरकार से अतिरिक्त होमगार्ड की मांग की है।