मंडी और हमीरपुर में सुबह 8 बजे लगेंगे स्कूल, डीसी ने आदेश किए जारी
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 6:52 pm
हमीरपुर में एक बजे तो मंडी में डेढ़ बजे होगी छुट्टी
हमीरपुर/मंडी। हिमाचल में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। मंडी और हमीरपुर जिला में स्कूल सुबह आठ बजे लगेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिन से जिले के सभी इलाकों में अत्यधिक गर्मी और तापमान में भारी वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय में बदलाव किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि जिले में सभी सरकारी स्कूल अब सुबह 8 बजे खुलेंगे और दोपहर एक बजे छुट्टी कर दी जाएगी। डीसी ने बताया कि ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
वहीं, डीसी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला के बालीचौकी, थुनाग व गोहर उपमंडल सहित उपमंडल सुंदरनगर की निहरी तहसील के क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों को छोड़कर जिला के अन्य सभी उपमंडलों में स्कूलों में खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में स्कूल सुबह 8 बजे खुलेंगे, जबकि दोपहर बाद 1.30 बजे स्कूल बंद होंगे। उन्होंने प्रारंभिक व उच्च शिक्षा उप-निदेशक तथा संबंधित एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश राजकीय व निजी स्कूलों पर तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं, जोकि आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।