आयुष्मान योजना के नाम पर ऐसे हो रहा स्कैम, कोई आए घर तो साझा न करें जानकारी
ewn24news choice of himachal 29 Mar,2024 2:30 pm
चोरों ने चोरी का निकाला नया तरीका
शिमला। भारत सरकार की आयुष्मान योजना के नाम पर बड़ा स्कैम चल रहा है। अगर आपके घर कोई आए और कहे कि मैं भारत सरकार की आयुष्मान योजना से हूं और आपकी तस्वीर/फिंगरप्रिंट लेना चाहता हूं।
तो आप अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें और न ही फिंगरप्रिंट के लिए बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाएं। घर आया व्यक्ति अगर कोई आईडी कार्ड भी दिखाए तो भी भरोसा न करें और नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।
बता दें कि आजकल चोरों द्वारा चोरी की नवीनतम तकनीक इस्तेमाल की जा रही है। इसके तहत वे घर-घर जाते हैं। उनके पास गृह मंत्रालय की मुहर और लेटरहेड होता है। यह सुनिश्चित करने का दावा करते हैं कि सभी के पास जनगणना के लिए वैध पहचान पत्र है।
ऐसे शातिर आपके घर आएंगे और कहेंगे कि मैं भारत सरकार की आयुष्मान योजना से हूं और आपकी तस्वीर/फिंगरप्रिंट लेना चाहता हूं। उनके पास सरकारी अधिकारियों की तरह लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीनें और सभी नामों की डेटा सूचियां होती हैं। वे आपको सभी डेटा सूची दिखाएंगे और अधिक जानकारी मांगेंगे। ये सब एक घोटाला है। उनके साथ कोई भी जानकारी साझा न करें।
अपने परिवार के सदस्यों और बड़े बुजुर्गों से कहे कि वे आईडी दिखाने पर भी उन्हें अपने घर में प्रवेश न करने दें। यदि कोई ऐसा व्यक्ति आपके घर आता है, तो निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। अगर आप ऐसे चोरों के झांसे में आ गए तो आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं।