बिलासपुर। सेफ इन्वेस्टमेंट और शानदार रिटर्न पाना हर निवेशक का सपना होता है। यही कारण है कि सरकारी बीमा कंपनी LIC की स्कीमों में लोग पैसे लगाना खूब पसंद कर रहे हैं। LIC अपने निवेशकों को कई ऐसे विकल्प देता है, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहने के साथ अच्छा ब्याज भी मिल जाता है।
वहीं, कई योजनाएं अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न और सुरक्षा की गारंटी देती हैं। ऐसे में अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं LIC में निवेश के लिहाज से क्या बेहतर है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नेरस गांव से संबंध रखने वाली राजेश्वरी शर्मा एलआईसी बिलासपुर ऑफिस में इंश्योरेंस एडवाजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना सारा जीवन सिर्फ एलआईसी को समर्पित कर दिया है।
राजेश्वरी शर्मा ने बताया कि एलआईसी की कई योजनाएं आपके काम की हो सकती है। LIC के वैसे तो कई फायदे हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा फायदा आपको कम निवेश में मैच्योरिटी पर मोटा रिटर्न मिलता है। वहीं, LIC अन्य सेविंग विकल्पों के मुताबिक रिस्क फ्री यानी सुरक्षित रहता है।
इसके अलावा LIC में आपको मनीबैक, गारंटीड बोनस और डेथ बेनिफिट्स जैसे फायदे भी मिलते हैं। ऐसे में इन सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आप पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।
राजेश्वरी शर्मा ने बताया कि LIC की एक स्कीम है जिसमें रोजाना 45 रुपये जमाकर आ 25 लाख रुपये पा सकते हैं। इस जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है। इसमें 45 रुपये जमाकर 25 लाख का फंड पाने के लिए 35 साल तक निवेश करना होगा।
एलआईसी में हर आयु वर्ग के लिए प्लान मौजूद है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सेविंग स्कीम्स सुरक्षा और रिटर्न दोनों के हिसाब से खासी पॉपुलर हैं। इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए हर आयु उम्र के आधार पर पॉलिसीज उपबल्ध हैं। इनमें से कई में आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके भी आप मोटा फंड इकठ्ठा कर सकते हैं।
ऐसी ही एक स्कीम है एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand), जिसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई बेनेफिट्स भी इस LIC Scheme में मिलते हैं।
उन्होंने बताया कि पॉलसी का समय अवधि से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं। यह विकल्प भी एलआईसी में उपलब्ध है और इसमें लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इस 8360266119 दिये गये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।