मंडी : 6 मील के पास कार पर गिरी चट्टानें, बच्चे की गई जान, मां-बाप गंभीर
ewn24news choice of himachal 11 Aug,2023 10:28 pm
सुंदरनगर का बताया जा रहा परिवार
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में 6 मील के पास लैंडस्लाइड लगातार हो रहा है। शुक्रवार रात यहां पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पहाड़ी से पत्थर व चट्टानें एक ऑल्टो कार पर गिरी हैं। हादसे के समय कार में मां-बाप तथा दो बच्चे सवार थे। चार साल के बच्चे की सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है।
पति, पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं, दूसरे बच्चे की आंख में चोट लगी है लेकिन वह खतरे से बाहर है। सभी को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह परिवार सुंदरनगर का रहने वाला है। कार का मालिक व परिवार का मुखिया कुल्लू में नौकरी करता है। परिवार कुल्लू से आ रहा था तभी 6 मील के पास उनकी गाड़ी पर पत्थर गिरे हैं।
उस वक्त कुछ और भी गाड़ियां आगे पीछे थीं उन पर भी पत्थर गिरे हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 9 मील तथा 6 मील दोनों स्थानों पर पत्थर चट्टानें रुक-रुक कर गिर रही है। दोनों तरफ से NH ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है।