नीरज भारती की मंत्री पिता को नसीहत, चंद्र कुमार ने भी दिया करारा जवाब
ewn24news choice of himachal 11 Aug,2023 2:56 pm
पूर्व सीपीएस ने फेसबुक पेज पर की है पोस्ट
शिमला।हिमाचल कांग्रेस में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार अपने ही बेटे से परेशान नजर आ रहे हैं। चौधरी चंद्र कुमार ने बीते रोज अपने बेटे नीरज की ओर से की गई टिप्पणी पर कहा कि मुख्यमंत्री का कोई खास विधायक नहीं होता है।
सभी विधायक ही मुख्यमंत्री के खास होते हैं। प्रशासन को बदलने में वक्त लगता है और सरकार प्राथमिकता के साथ काम करती है। उन्होंने कहा कि आप सभी उसके बारे में जानते हैं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। जब बाप का जूता बेटे को फिट आने लग जाए, तो उसे कोई नसीहत नहीं देनी चाहिए।
बता दें कि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर अपने पिता को ही नसीहत दे डाली है। उन्होंने लिखा है कि चौधरी चंद्र कुमार जी अपनी ही कांग्रेस पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधियों पर तंज कसने से अच्छा है कि आप अपने जिले पर ध्यान दें। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा के आप एक मात्र मंत्री हैं।
इसलिए अपनी पार्टी के चुने हुए विधायकों पर टिप्पणी करने की बजाय इस सबसे बड़े जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में सोचें, जो आज से 8 महीने पहले भी वहीं थे और आज भी वहीं हैं।
जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बारे में सोचें, जिन्हें ये अधिकारी मुंह नहीं लगा रहे हैं और उस विधायक पर भी नजर रखें जो आपका और मुख्यमंत्री सुक्खू जी खास होने का ढोंग रच कर इन अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ सांठ गांठ बना के बैठा है। नीरज भारती ने यह पोस्ट विधायक राजिंदर राणा और सुधीर शर्मा के गीता ज्ञान के बाद चंद्र कुमार के बयान पर की है।