हरिपुर : भटोली फकोरियां से रंबियाल सड़क के टारिंग कार्य पर उठे सवाल
ewn24news choice of himachal 09 May,2024 2:43 pm
एक जगह डालते ही उखड़ी टारिंग
हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के तहत भटोली फकोरियां से रंबियाल तक सड़क के टारिंग कार्य पर सवाल उठने लगे हैं। भटोली फकोरियां स्कूल के करीब 100 मीटर आगे सड़क की टारिंग उखड़ गई है।
लोगों का कहना है कि इस जगह पर टारिंग एक दिन भी नहीं टिक सकी। हालांकि, पीडब्ल्यूडी का तर्क है कि सड़क उखड़ी नहीं है, बल्कि बारिश के चलते गाड़ी के टायर की मिट्टी से वो प्वाइंट हाईलाइट हुआ है। वहीं, मामले की शिकायत भटोली फकोरियां निवासी ने 1100 पर भी की है।
बता दें कि भटोली फकोरियां से रंबियाल सड़क की टारिंग का कार्य एनुअल मेंटेनेंस प्लान (AMP) के तहत किया गया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क का कार्य ठेकेदार को सौंपा था। ठेकेदार ने करीब 10 दिन पहले भटोली फकोरियां से रंबियाल सड़क तक टारिंग की है।
लोगों का कहना है कि भटोली फकोरियां स्कूल के करीब 100 मीटर आगे पहले दिन ही बारिश के चलते टारिंग उखड़ने लग पड़ी। अगर समय रहते इसकी मरम्मत न की गई तो पूरी टारिंग ही उखड़ जाएगी। विभाग के अधिकारियों के समक्ष मामला उठाने के बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की जा सकती है।
लोगों का कहना है कि सड़क में तारकोल डालने के बाद विभाग तारकोल मिली रेत डालता है, जिसे विभागीय भाषा में सील कोट कहा जाता है, वह भी उक्त सड़क में तारकोल डालने के बाद नहीं डाली गई।
वहीं, भटोली फकोरियां निवासी सचिन वशिष्ठ ने 1100 पर मामले को लेकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि डालते ही टांरिंग उखड़ गई है। आगे बरसात में क्या बनेगा। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।
पीडब्ल्यूडी हरिपुर के एसडीओ गुरबचन सिंह का कहना है कि भटोली फकोरियां से रंबियाल सड़क का कार्य एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत हुआ है। काम का ठेका ठेकेदार को दिया था। जहां पर सड़क उखड़ने की बात है तो मौके पर जांच की जाएगी। अगर कुछ ऐसा पाया जाएगा तो ठेकेदार को रिपेयर करने के लिए कहा जाएगा।