सिरमौर टैक्सी यूनियन का हल्ला, बोले- शिमला सबका, किसी एक का नहीं
ewn24 news choice of himachal 20 Jun,2023 7:55 am
शिमला टैक्सी यूनियन के साथ विवाद गहराया
शिमला।राजधानी शिमला में शिमला और सिरमौर टैक्सी यूनियन के बीच विवाद गहराता नजर आ रहा है। बीते शुक्रवार की रात शिमला में दो टैक्सी यूनियनों के गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। लात- घूंसों के साथ डंडे चले, कई गाड़ियां तोड़ी गई थीं।
अब टैक्सी यूनियनों का विवाद सियासी रंग लेने लगा है। मामले में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के कूदने से सिरमौर टैक्सी यूनियन बिफर गई है। सिरमौर टैक्सी यूनियन ने मंगलवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पहुंचकर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।
चुड़ेश्वर टैक्सी यूनियन प्रधान बलवीर राणा और सिरमौर यूनियन के समर्थक प्रदीप सिंगटा सहित सिरमौर टैक्सी यूनियन के अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि वह विवाद को सुलझाना चाहते थे, जिसको लेकर जिला प्रशासन से भी शिकायत की गई। लेकिन अब मंत्री बीच में आ रहे हैं और शिमला टैक्सी यूनियन का साथ दे रहे हैं।
शिमला सबका है, किसी एक का नहीं है। वह शिमला में काम करते हैं, शिमला के टैक्सी ऑपरेटर उनके लोगों को पीट रहे हैं। सिरमौर के टैक्सी वालों व पर्यटक से जुड़े मजदूरों को शिमला से भगाने की साजिश की जा रही है, जो उन्हें मान्य नहीं है। वह शांति से वार्ता कर काम करने चाहते हैं।