चंबा सलूणी केस : जयराम बोले मामले की सही दिशा में नहीं हो रही जांच
ewn24 news choice of himachal 18 Jun,2023 9:10 am
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं ठीक, डीजीपी छुट्टी पर
शिमला। चंबा मनोहर हत्याकांड में पक्ष व विपक्ष में बयानबाजी जारी है। बीजेपी इस हत्याकांड की एनआईए से जांच की मांग कर रही है। विपक्ष ने सरकार पर ऐसे हालतों के लिए लचर कानून व्यवस्था व मुख्यमंत्री की 98 प्रतिशत हिंदुओं पर जीत के बयान को जिम्मेदार बताया है।
केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने शिमला संसदीय क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन शिमला में हुआ। सम्मेलन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर जम कर निशाना साधा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के 98 प्रतिशत हिंदुओं को हराने जेसे बयानों के परिणाम सामने हैं। हमने एनआईए जांच की मांग की है। सरकार मामले की एनआईए जांच करवाए। मुख्यमंत्री बार-बार पूछ रहे हैं कि भाजपा विरोध क्यों कर रही है, इस तरह के जघन्य अपराध हो रहा है तो हम विरोध भी ना करें।
डीजीपी छुट्टी पर हैं पर डीजीपी का चार्ज किसको दिया पता नहीं है। जो अधिकारी लॉ एंड ऑर्डर देख रहे हैं वह राजनीतिक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्हे समझना चाहिए की किस तरह की भाषा का प्रयोग करना चाहिए। प्रदेश में सरकार उनकी है इसलिए जांच कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हर काम में पारदर्शिता आई है। केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हुए है ऐसे में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। व्यापारियों का सम्मेलन हुआ है जिसमें व्यापारियों के साथ चर्चा की गई है। मोदी सरकार को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। 2024 में एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी।