शिमला। हिमाचल में जल शक्ति विभाग में 1549 पैरा पंप ऑपरेटर, 713 पैरा फिटर और 2600 मल्टी पर्पज वर्कर नियुक्त हैं।
वर्तमान में पैरा पंप ऑपरेटर को 6300 रुपए, पैरा फिटर को 6300 और मल्टी पर्पज वर्कर को 5000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान नाचन के विधायक विनोद कुमार के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी है।
जानकारी में बताया गया कि इन्हें नियमितीकरण के लिए पंप ऑपरेटर के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद 15 फीसदी पैरा पंप ऑपरेटरों को पंप ऑपरेटर के पद पदारोहण करने का प्रावधान है।
इसी प्रकार फिटर के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद 10 फीसदी पैरा फिटरों को फिटर के पद पर पदारोहण करने का प्रावधान है।
मल्टी पर्पज वर्कर को 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद बेलदार के पद पर पदारोहण करने के लिए 10 फीसदी का प्रावधान किए जाने बारे फैसला सरकार के विचाराधीन है।
इन्हें भर्ती एवं पदोन्नति नियमानुसार निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के बाद उपरोक्त प्रावधानों के अनुसार पदारोहित किया जाएगा।