चंबा में नायब तहसीलदार ने 8 हजार में बेचा ईमान, पकड़ा भी गया
ewn24news choice of himachal 14 Feb,2023 11:04 pm
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में हजारों रुपए वेतन लेने वाले नायब तहसीलदार ने आठ हजार रुपए में अपना ईमान बेच दिया और पकड़ा भी गया। चंबा में विजिलेंस की टीम ने नायब तहसीलदार पुखरी प्रमोद कुमार को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है। आरोपी नायब तहसीलदार भूमि की म्यूटेशन के बदले यह रिश्वत ले रहा था।
बता दें कि भगत सिंह पुत्र स्व. कन्हैया राम निवासी गांव काहलो उप तहसील पुखरी की शिकायत के बाद विजिलेंस ने कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके भूमि के कार्य को नायब तहसीलदार पुखरी टाल रहा है और 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
शिकायतकर्ता अपने काम के बदले अधिकारी को रिश्वत देने के लिए उसके कार्यालय गया, पर वहां उसने पैसे लेने से मना कर दिया। उसे कार्यालय से बाहर पैसे देने को कहा। कार्यालय से छुट्टी करके जब नायब तहसीलदार पुखरी बाजार से करीब 50 मीटर दूरी पर पुखरी-माणी रोड पर पहुंचा तो उसने शिकायतकर्ता को बुलाकर उससे रिश्वत ली।