बीड़ बिलिंग से धर्मशाला के लिए भरी थी उड़ान, पोलैंड का पैराग्लाइडर पायलट लापता
ewn24news choice of himachal 24 Oct,2023 4:28 pm
पायलट को ढूंढने के लिए भेजी गई है रेस्क्यू टीम
बैजनाथ। हिमाचल की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप से पहले एक और हादसा हुआ है। बीड़ बिलिंग घाटी से पोलैंड का एक 70 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट लापता हो गया है।
उक्त पायलट ने सोमवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी। उसका लक्ष्य धर्मशाला तक जाना था, लेकिन देर शाम तब वह वापस नहीं लौटा। अभी तक पायलट से किसी का कोई संपर्क भी नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार पोलैंड के 70 साल के पायलट Andrzej Kulawik लापता हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को बीड़ बिलिंग से धर्मशाला की तरफ उड़ान भरी थी।
उनकी बेटी Alicja ने बताया कि उनके पिता इंग्लिश या कोई स्थानीय भाषा नहीं जानते हैं। बीड़ बिलिंग से धर्मशाला तक का हिस्सा काफी लंबा है। ऐसे में आज सुबह से यहां पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है। साथ ही पायलट को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है।
बैजनाथ के एसडीएम डीसी ठाकुर ने बताया कि उक्त पायलट को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम में भेजी गई है और उनकी लास्ट लोकेशन का पता किया जा रहा है। यह पायलट एक सोलो पैराग्लाइडर पायलट है।
बता दें कि 26 अक्टूबर से बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इन दिनों घाटी में सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश से पायलट पैराग्लाइडिंग की उड़ान का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।
कुछ दिन पहले भी इसी तरह लखनऊ का एक पायलट लापता हो गया था, जिसका शव अगले दिन बरामद किया गया था। लखनऊ का प्रशिक्षु पैराग्लाइडर पायलट बीड़ बिलिंग घाटी से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था।
28 साल के अभ्युदय वर्मा ने बिलिंग से शुक्रवार को उड़ान भरी थी। इसके कुछ देरी के बाद उनका पैराग्लाइडर टेक ऑफ साइड की दूसरी तरफ क्रैश हो गया था।