शिमला समरहिल लैंडस्लाइड : 11वें दिन मिला एक और शव, मृतकों की संख्या हुई 18
ewn24news choice of himachal 24 Aug,2023 2:15 pm
अभी भी दो लोग लापता, सर्च अभियान जारी
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर में हुए लैंडस्लाइड के बाद से मलबे के ढेर में से शवों को निकालने का काम अभी तक जारी है।
कड़ी मशक्कत के बाद सर्च अभियान के 11वें दिन गुरुवार को मलबे से एक और शव मिला है। आज मलबे से नीरज पुत्र शांति स्वरूप निवासी शांति निवास ऐंदडी समरहिल का शव निकाला गया है।
इसी के साथ इस त्रासदी में मृतकों की संख्या अब 18 पहुंच गई है। अभी भी दो लोग लापता हैं जिनकी तलाश में सर्च अभियान जारी है। सर्च अभियान में करीब 228 जवान डटे हुए हैं।
बता दें कि राजधानी शिमला में 14 अगस्त सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। सावन के अंतिम सोमवार के दिन लोग समरहिल में शिव बावड़ी के पास शिव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए आए थे।
राहत एवं बचाव कार्यों में सेना के साथ-साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस एवं होम गार्ड के जवान और स्थानीय लोग शामिल रहे। अब तक कुल 18 शव निकाले जा चुके हैं।