बैजनाथ पपरोला से डीजल लेकर नूरपुर रोड पहुंचे रेल इंजन, अब ART से होगा ट्रायल
ewn24news choice of himachal 04 May,2024 5:51 pm
फिटनेस के बाद शुरू हो जाएगी ट्रेन
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेल ट्रैक पर नूरपुर रोड से बैजनाथ ट्रेन चलाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक इंजन के साथ पहले चरण और दो डिब्बों के साथ दूसरे चरण का ट्रायल सफल रहा है। अब ART के साथ अंतिम ट्रायल होगा।
अंतिम ट्रायल के बाद फिटनेस मिलने पर नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला और बैजनाथ पपरोला से नूरपुर रोड के लिए ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार अगले एक हफ्ते में ट्रेन शुरू हो सकती है। वहीं, बैजनाथ पपरोला से डीजल भरवाकर दो इंजन नूरपुर रोड पहुंच चुके हैं।
बता दें कि पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल ट्रैक पर बैजनाथ पपरोला से कोपड़ लाहड़ तक ट्रैक पहले ही क्लेयर है और ट्रेन दौड़ रही है। नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन बंद है।
रोड से ट्रेन चलाने के लिए 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से पहले चरण का ट्रायल किया गया था। ट्रायल सफल रहने के बाद एक मई को दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। नूरपुर रोड से दो डिब्बों के साथ रेल इंजन दौड़ा। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन कोपड़ लाहड़ तक गया।
अब ART के साथ तीसरे चरण का ट्रायल एक-दो दिन में किया जाएगा। फिटनेस रिपोर्ट के बाद ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। रेल इंजन के साथ ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है।
वहीं, पठानकोट से पहाड़ी ट्रेन के लिए अभी यात्रियों को इंतजार करना होगा। बरसात में धराशायी हुए चक्की रेलवे पुल का निर्माण कार्य जारी है। काम पूरा होने के बाद ही ट्रेन चल सकती है।