कांगड़ा : पार्क में झाड़ियों के पीछे छुपा रहा था चिट्टा, पुलिस ने धरा-मंदिर बाजार का निवासी
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2024 10:10 pm
चैतड़ू के पास भीम टीला पार्क
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला की गगल पुलिस ने चैतड़ू के पास भीम टीला पार्क से एक 30 वर्षीय युवक नीतिश बैहल वार्ड नंबर 7 मंदिर बाजार कांगड़ा को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 5.82 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक पर पुलिस स्टेशन गगल में एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कांगड़ा अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने गिरफ्तार युवक को तीन दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया है।