Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

आज का राशिफल : 3 अप्रैल बुधवार को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें

ewn24news choice of himachal 02 Apr,2024 11:23 pm

    3 अप्रैल, यानी बुधवार को मेष राशि वालों का सुखद दिन रहेगा। तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों पर एक्स्ट्रा काम की जिम्मेदारी आ सकती है। कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को लापरवाही से नुकसान होने की आशंका है। विस्तार से क्या कहता है आपका आज का राशिफल और कैसा रहेगा आपका दिन ....

    भारतीय चुनाव आयोग ने बताया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर का सच

     

    मेष - राशिफल के अनुसार आज का दिन बहुत ही सुखद रहेगा। गैर कानूनी कामों में बिल्कुल दिलचस्पी न लें। उनकी वजह से मान-हानि की आशंका है। पिछली कमियों से सीखकर आगे बढ़ने का वक्त है। बिजनेस में नए काम की कोशिश सफल होगी।

    इससे जुड़े अच्छे ऑर्डर भी मिल सकते हैं। महत्वपूर्ण मीटिंग में आपको आमंत्रित किया जा सकता है। दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। गले में किसी प्रकार की इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है

    वृष - घर-परिवार की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखने तथा देखभाल करने में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा तथा भविष्य संबंधी कोई योजना भी बनेगी। आपकी किसी परेशानी में आपके मित्र आपकी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे।

    आज कोई भी यात्रा करना व्यर्थ ही रहेगा। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई व करियर के प्रति फोकस रहे। सोशल मीडिया तथा व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट ना करें। बिजनेस की रुकावटें दूर होंगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
    ज्वालामुखी : मझीण में पति की मौत के बाद महिला से मारपीट- स्टोर रूम में रखा कैद

     

    मिथुन - राशिफल के अनुसार आज आप अपने अंदर गजब का ऊर्जा और अविश्वास महसूस करेंगे। आय की स्थिति में भी सुधार आएगा। किसी मित्र द्वारा कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलेगा। सारा दिन खुशनुमा व्यतीत होगा।दोपहर बाद कोई अशुभ समाचार सुनाई दे सकता है।

    नकारात्मकता लाने की बजाय परिस्थितियों का सामना करने का प्रयास करें। बिजनेस में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के मार्गदर्शन में आज कोई विशेष कार्य संपन्न होने वाला है। अच्छे आर्डर मिलेंगे।आपसी संबंध भी बेहतर होंगे।

    कर्क - घर में धार्मिक या मांगलिक कार्य संबंधी प्लानिंग होंगी। आज आप अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त होकर आगे बढ़ेंगे। सफलता भी हासिल होगी। अपनी महत्वपूर्ण वस्तुएं, दस्तावेज आदि को संभालकर रखें।

    किसी प्रकार की चोरी होने या खोने की स्थिति बन रही है। बिजनेस में चुनौतियां रहेंगी। अच्छी व्यवस्था के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है। प्रेम संबंधों में भी किसी प्रकार का अलगाव आ सकता है।

    सिंह - आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। आप तनावमुक्त होकर अपनी गतिविधियों पर ध्यान दे पाएंगे। इस समय किसी विशेष पॉलिसी में निवेश निकट भविष्य में फायदेमंद साबित होगा। इस समय फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगाना जरूरी है।

    गैरकानूनी कार्यो से परहेज रखें, इस समय मान-हानि होने जैसी स्थिति बन रही हैं। व्यस्तता के चलते बिजनेस के कामों को नजरअंदाज न करें। नए काम की योजना बनाने के लिए अच्छे समय का इंतजार करें। प्रेम संबंधों को मर्यादित रखें।
    चंबा मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की अदला-बदली की शिकायत पर कमेटी गठित, चुराह निवासी ने जड़ा आरोप

     

    कन्या - राशिफल के अनुसार रोजमर्रा की दिनचर्या से राहत पाने के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आप का रुझान बनेगा, जिससे सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। स्वभाव में सहजशीलता बनाए रखें। कभी-कभी अति आत्मविश्वास की वजह से कोई निर्णय गलत भी हो सकता है।

    घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह और मार्गदर्शन को नजरअंदाज ना करें। वाहन खरीदने संबंधी योजना बन रही है तो आज स्थगित कर दे। बिजनेस या नौकरी में बदलाव की स्थितियां बन रही है। जो फायदेमंद साबित होंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।

    तुला - राजनीतिक लोगों से मुलाकात भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। बच्चों की किसी गतिविधि से मन प्रसन्न होगा। आर्थिक नजरिये से समय कुछ प्रतिकूल ही बना हुआ है। किसी भी तरह के निवेश को फिलहाल टाल दें।

    कार्यप्रणाली में अभी कोई परिवर्तन ना लाएं तथा वर्तमान स्थिति पर ही फोकस रहे। व्यापारिक गतिविधियों में कोई भी निर्णय लेते समय परिजनों की सलाह अवश्य लें, निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों पर एक्स्ट्रा काम की जिम्मेदारी आ सकती पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
    अब WhatsApp चैट को कर सकेंगे लॉक, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

     

    वृश्चिक -कोई रुकी हुई पेमेंट मिल जाने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी तथा कोई निवेश संबंधी महत्वपूर्ण योजना भी बनाएंगे। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति का सहयोग आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगा। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है।

    किसी नजदीकी सगे संबंधी से भी कहा-सुनी हो सकती हैं। उधार संबंधी लेनदेन ना करें। नौकरीपेशा लोग ट्रांसफर संबंधी कामों के लिए अधिकारियों से मिलें, काम बन सकता है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तनाव की वजह बन सकते हैं।

    धनु - राशिफल के अनुसार परिवार संबंधी किसी गंभीर मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श होगा। अपनी जीवन शैली को और अधिक उन्नत करने के लिए प्रयत्नशील होना सफलता देगा। रुपए-पैसे संबंधी किसी भी तरह का लेन-देन करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। परंतु किसी के साथ संबंध भी ना बिगाड़े।

    प्रॉपर्टी संबंधित डील में पेपर चेक करने के बाद कोई फैसला लें। किसी प्रोजेक्ट को लेकर सहयोगी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है मित्रों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेगा।
    पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

     

    मकर - आज नई उम्मीद और आशा के साथ दिन की शुरुआत होगी। आपका मान-सम्मान और रुतबा बना रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी की मदद करने तथा उनके समस्याओं का समाधान करने में भी काफी समय व्यतीत हो जाएगा।

    अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने से इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। शेयर्स, तेजी-मंदी जैसे कार्यों में पैसा ना लगाएं। ऑफिस में बॉस अथवा उच्चाधिकारियों के साथ ना उलझे।पति-पत्नी आपसी तालमेल से घर में उचित व्यवस्था बनाकर रखेंगे।

    कुंभ - राशिफल के अनुसार आज कई तरह की गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखेंगे और आपको अपनी मेहनत और योग्यता के अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। किसी सामाजिक धार्मिक आयोजन का भी दायित्व आप पर रहेगा, आपका मान-सम्मान और रुतबा बना रहेगा।

    अपने निकट संबंधियों के साथ मधुरता पूर्ण सामंजस्य बनाकर रखने से समस्याएं काफी हद तक सामान्य भी हो जाएंगी। व्यवसाय में भरपूर समय देने की जरूरत है।

    जरा सी लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे। पारिवार जनों के बीच आपसी प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।

    मीन - राशिफल के अनुसार प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मुद्दा चल रहा है, तो आज उसके परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना है। युवा लोग अपने भविष्य को लेकर गंभीर रहें, जल्दी ही कोई शुभ समाचार भी मिलने वाला है। आज का दिन महिलाओं के लिए विशेष तौर पर अनुकूल रहेगा।

    कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन रहा है, तो उसे स्थगित रखना ही बेहतर रहेगा। कारोबारी गतिविधियों में सुधार आएगा। आपको कुछ लाभदायक अनुबंध भी हासिल होंगे। वर्तमान मौसम में विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। कोई इंफेक्शन आदि हो सकता है।

     
    ठियोग : इंदु वर्मा की घर वापसी, समर्थकों सहित फिर ज्वाइन की भाजपा 

     


    शिमला : व्यक्ति ने मंदिर में लगाई आग, लोगों ने पीट-पीट कर ले ली जान


    हिमाचल हाईकोर्ट में CPS मामले में हुई सुनवाई, 22 अप्रैल से होगी बहस 


    चिंतपूर्णी : मां को मोक्ष प्राप्ति के लिए 70 किलोमीटर पैदल चली बेटी आस्था अग्निहोत्री 


    मंडी में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक : कंगना की मौजूदगी से रूठे वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचे

    HRTC लग्जरी बसों में किराया बढ़ोतरी को लेकर अपडेट- सच आया सामने


    हिमाचल : मार्च माह में खूब बरसे मेघ, प्री मानसून सीजन में अच्छी बारिश


































































































    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
































































































Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather