ऋषि महाजन/नूरपुर। पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले तेज कर दिए हैं। वहीं, भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हवा में ही निष्क्रिय किए जा रहे हैं। कांगड़ा जिला के नूरपुर और इंदौरा उपमंडल में दो जगहों पर निष्क्रिय ड्रोन और मिसाइल के टुकड़े मिले हैं।
शनिवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना डमटाल के गांव माजरा में ड्रोन के टुकड़े मिले। यह गांव पठानकोट एयरबेस के पास है।
यहां भारतीय सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया था। ड्रोन के टुकड़े मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह, पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित मौके पर पहुंचे। सेना के अधिकारियों को भी बुलाया गया। उन्होंने ड्रोन के टुकड़े जब्त कर लिए।
दूसरा मामला नूरपुर तहसील के सुजंता (मोठवां) जौंटा गांव का है। यहां खड्ड में मिसाइल जैसा लोहे का टुकड़ा मिला। इसकी जानकारी गांव के रिटायर्ड फौजियों ने जौंटा के प्रधान राजू को दी।
प्रधान ने तुरंत नूरपुर पुलिस को सूचना दी। डीएसपी विशाल वर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सैन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।