Breaking News

  • मोहाली की कंपनी में नौकरी का मौका : ITI मंडी में 24 को इंटरव्यू
  • हिमाचल : इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पूरे प्रदेश में बिगड़ सकता है मौसम
  • अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर, अपमान हरगिज नहीं करेंगे बर्दाश्त : चमन राही
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 20 हजार तक सैलरी
  • हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए मनीष भगनाल
  • शीतकालीन सत्र : दूसरी बार विपक्ष का वाकआउट, सदन में नारेबाजी करते आए बाहर
  • बिलासपुर : बिना परमिट पिकअप में ले जा रहा था बरगद की लकड़ी, पुलिस ने पकड़ा
  • धर्मशाला : जल शक्ति विभाग आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कही बड़ी बात-जानें
  • हिमाचल में 1865 संस्थान डिनोटिफाई, विपक्ष का हंगामा-किया वाकआउट
  • धर्मशाला : जयराम ठाकुर को वक्त देने पर जगत सिंह नेगी ने उठाया सवाल-हंगामा

युवा उत्सव: लोक नृत्य में बिलासपुर अव्वल, लोक गीत में कुल्लू ने मारी बाजी

ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 8:52 pm

    खेल परिसर धर्मशाला में हुआ समापन, 500 कलाकारों ने लिया भाग

    धर्मशाला। जिला कांगड़ा के धर्मशाला खेल परिसर में 28 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय 38वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन आज शुक्रवार को हुआ। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेश भर से आए करीब 500 प्रतिभागियों ने हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत की अनूठी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस तीन दिवसीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेशभर से आए युवाओं ने 11 प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
    हिमाचल : डंगे से टकराई HRTC बस-चालक ने पहले ही कर दिया था आगाह

    खेल परिसर धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन के मौके पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा। प्रतियोगिता के विजेता युवा कर्नाटका में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए जाएंगे। इस मौके पर केवल सिंह पठानिया ने युवा उत्सव के प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

    युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचली संस्कृति की सुंदर तस्वीर देखने को मिली। युवा उत्सव में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित युवाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोकगीतों और लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
    BREAKING : धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से

    यह रहे विजेतातीन दिनों तक चले राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के लगभग 500 युवा कलाकारों ने अपनी विधाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेता कलाकारों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इनमें लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर जिला बिलासपुर, द्वितीय स्थान पर जिला कांगड़ा और तृतीय स्थान जिला चंबा की टीमें रहीं। एकांकी (वन एक्ट प्ले) में प्रथम स्थान पर सिरमौर, दूसरे स्थान पर कांगड़ा और तीसरे स्थान पर शिमला और बिलासपुर के दल रहे। वहीं लोक गीत प्रतिस्पर्धा में कुल्लू जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं चम्बा और हमीरपुर जिला ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    पारंपरिक/लोक वाद्य यंत्र प्रतिस्पर्धा में सिरमौर, चम्बा और ऊना जिला क्रमानुसार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। शास्त्रीय गायन प्रतिस्पर्धा में सिरमौर जिला प्रथम, शिमला जिला द्वितीय और चम्बा जिला तीसरे स्थान पर रहा। हारमोनियम वादन में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सितार वादन में प्रथम स्थान पर कांगड़ा, दूसरे पर चम्बा और तीसरे पर जिला मण्डी के कलाकार रहे।

    तबला वादन में प्रथम कुल्लू, दूसरे पर सोलन और चम्बा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चंबा, शिमला और ऊना जिले ने बांसुरी वादन में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कत्थक नृत्य में जिला सोलन प्रथम, जिला हमीरपुर द्वितीय और जिला बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहे। वाग्मिता (आशु भाषण) में सिरमौर के अजय शर्मा ने प्रथम और वहीं कांगड़ा जिला के अमन और नितिश कुमार ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    निर्णायक मंडल में रहीं प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले रहे प्रतिभागियों की कला को परखने के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित हस्तियां निर्णायक मंडल में शामिल रहीं। जिनमें पद्मश्री विद्यानन्द सरैक, करनैल राणा, अच्छर सिंह परमार, संजय सूद, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, कुलदीप गुलेरिया, यादविंदर शर्मा, प्रो. सुरेश शर्मा, सतीश पुजारी, डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. टेक चन्द और विशाल ठाकुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

    यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक युवा एवं खेल विभाग माकहन दत्त, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष सुरजीत राणा, अजय बबली, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एन.पी गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रदेश भर से आए युवा कलाकार उपस्थित रहे।
    नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा की डेटशीट जारी

    [embed]
    [/embed]
    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather