शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में रोहड़ू, भावानगर, करसोग, नालागढ़, पच्छाद, कोटखाई, कसौली, नाहन, जुब्बड़हट्टी, शिमला, रामपुर, कंडाघाट, धौलाकुआं, सुन्नी, काहू और पावंटा साहिब में बारिश हुई है।
खदराला, सांगला, शिलारो, चौपाल, जुब्बल, कल्पा, कोकसर, ठियोग, निचार, शिमला में बर्फबारी रिकॉर्ड की है। बिलासपुर में घना, सुंदरनगर में मध्यम और मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा। मंडी में भीषण, ऊना और चंबा में शीतलहर देखी गई।
मौसम विज्ञान केंद्र की 24 दिसंबर की अपडेट के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को कई स्थानों और 29 और 30 दिसंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
27 और 28 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं होगी और इसमें 6-7 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद अगले 2-3 दिनों धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।
सप्ताह के शेष दिन में मुख्यत: शुष्क मौसम रहने का अनुमान है। अगले 3 दिन के दौरान निचले पहाड़ी/ मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की संभावना है।
24, 25 को शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट और 26 को येलो अलर्ट जारी है।
25, 26 और 27 दिसंबर को सुबह के समय निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जमीनी पाला पड़ने का अनुमान है।
भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र के कुछ स्थानों तथा बल्ह घाटी के कुछ भागों में 26 दिसंबर को प्रात: और देर रात्रि के समय घना कोहरा छाया रहेगा।