राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ विकास खण्ड के पझौता उप तहसील के नेहरटी भगोट पंचायत के अन्तर्गत झिमीधार में शनोल मेले का आयोजन मां काली की अनुकंपा से मेला कमेटी तीर गनोह झिमीधार द्वारा किया जा रहा है।
5 अगस्त सोमवार को भगोट गांव के ग्राम वासी परंपरागत रीति के अनुसार माँ काली की जातर सहित जय माँ काली, जय शिर्गुल महाराज व जय पालू देवता के जयघोष लगाते हुए (जिसे पहाड़ी भाषा में लिंबर कहा जाता है) झिमीधार पहुंचे।
सभी उपस्थित जनता द्वारा माँ काली का आशीर्वाद लेने के पश्चात मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य वार्ड 16 देवठी मझगांव विनय भगनाल द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नेहरटी भगोट पंचायत की प्रधान रमा देवी मुख्य अतिथि होंगी वहीं, मेले का समापन पच्छाद विधायिका रीना कश्यप द्वारा किया जाएगा।
मेले का मुख्य आकर्षण कबड्डी एवं रस्सा-कशी होगा। रस्सा-कशी में पुरुष व महिलाएं दोनों की ही प्रतियोगिता होगी। ये प्रतियोगिता खंड स्तर पर होगी।