Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप : पुरुष वर्ग में यूटी लद्दाख, महिला वर्ग में ITBP विनर

ewn24news choice of himachal 24 Jan,2024 6:45 pm

    काजा। आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आइस हॉकी ऑफ लाहौल-स्पीति एवं स्पीति प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एवं पुरुष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2024 का समापन बुधवार को आइस हॉकी रिंक में हुआ।

    हिमाचल वन मित्र भर्ती फिजिकल टेस्ट को लेकर बड़ी अपडेट- पढ़ें खबर 

     

    समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश तोरूल एस रवीश ने शिरकत की। इसके साथ ही आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी, सीओ आईटीबीपी बसंत कुमार नोगल, अध्यक्ष आईस हॉकी एसोसियेशन हिप्र अभय डोगरा और तहसीलदार डॉ कंचन ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।

    मुख्यातिथि को एडीसी राहुल जैन ने सम्मानित किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों को एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने सम्मानित किया। आइस हॉकी एसोसिएशन इंडिया, हिप्र और लाहौल-स्पीति ने भी मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।
    Breaking : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की डेट फाइनल, 14 फरवरी से होगा

     

    समापन समारोह में एडीसी राहुल जैन स्वागत भाषण में प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी रखी और मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को विशेष आभार व्यक्त किया।

    उन्होंने कहा कि फरवरी माह में स्पीति में स्पीति कप का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्पीति की टीमें ही हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जिलाधीश तोरूल एस रवीश ने कहा कि स्पीति के लिए गौरव की बात है कि यहां पर निरंतर आईस हॉकी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं।
    नगरोटा बगवां : मुकेरियां से हेरोइन खरीद लाया था पठियार का युवक, दबोचा

     

    यहां पर आधारभूत ढांचा तैयार हो रहा है। हम किन्नौर में भी प्रयास करेंगे कि आगामी कुछ समय में आइस हॉकी विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगित में हिस्सा लेने वाली 11 टीमों के खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामानाएं हैं।

    इसके अलावा जो टीम विजेता है उनका खेल काबिले तारीफ था। वहीं जो टीमें जीत नहीं पाई है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि भविष्य के लिए अभी से अभ्यास करने की आवश्यकता है।

    खेलों में हार जीत चली रहती है। पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मैच काफी रोमांचक रहे है। उन्होंने स्पीति प्रशासन और आइस हॉकी एसोसिएशन इंडिया, हिप्र और लाहौल-स्पीति को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
    गोहर जुड़वा बच्चियां मामला : दूध के सैंपल फोरेंसिक जांच को भेजे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

     

    लाहौल-स्पीति के विधायक प्रदेश से बाहर प्रवास पर होने के कारण कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में हिप्र की टीम ने कांस्य पदक जीता है।

    इस टीम के लिए 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पेश करने वाले प्रतिभागियों को दस दस हजार रुपए दिए जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि दूसरी बार यहां पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर मिला है। यहां पर आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

    यहां पर आने वाले सभी खिलाड़ियों को होम स्टे में बेहतर सुविधाएं दी गई। स्पीति के पर्यटन के लिए आइस हॉकी वरदान साबित हो रहा है।
    हिमाचल : कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर में सुबह और शाम गिर रहा तापमान, जानें मौसम अपडेट

     

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र सिंह जींदी ने कहा कि आईस हॉकी अभी देश में उतना विख्यात खेल नहीं बन पाया है, लेकिन साल दर साल इसकी टीमों में इजाफा हो रहा है। इस बार 11 टीमों ने हिस्सा लिया है।

    स्पीति प्रशासन और स्थानीय एसोसिएशन ने काफी अच्छी सुविधाएं यहां मुहैया करवाई है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, टीएसी सदस्य वीर भगत सिंह, आईस हॉकी एसोसिएशन लाहौल-स्पीति के पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
    हिमाचल में एक लाख 10 हजार से अधिक महिला चालक, पढ़ें खबर

    इन्हें किया गया सम्मानित

    पुरुष वर्ग में फाइनल मैच यूटी लद्दाख और आईटीबीपी के मध्य खेला गया जिसमें यूटी लद्दाख ने जीत हासिल की। यूटी लद्दाख ने चार गोल और आईटीबीपी की टीम ने एक गोल किया।

    वहीं, महिला वर्ग में फाइनल मैच यूटी लद्दाख और आईटीबीपी के मध्य खेला गया जिसमें आईटीबीपी की टीम ने जीत हासिल की है। आईटीबीपी की टीम ने तीन गोल और यूटी लद्दाख ने 2 गोल किए।
    कांगड़ा : न्यायिक हिरासत से बाहर आने के बाद भी नहीं सुधरा- हेरोइन सहित धरा

     

    महिला वर्ग में गोल्ड मेडल आईटीबीपी की टीम को, सिल्वर मेडल यूटी लद्दाख की टीम को और ब्रॉन्ज मेडल हिमाचल प्रदेश की टीम को दिया गया।

    वहीं, पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल यूटी लद्दाख और सिल्वर मेडल आईटीबीपी की टीम को दिया गया। जबकि ब्रॉन्ज मेडल आर्मी टीम को दिया गया।

    कोच अमित बेलबाल को एसडीएम ने सम्मानित किया। वहीं, डीपीई सोनम, छेरिंग, केसंग, नवांग, छेरिंग आंगदुई, छुल्डिम, नोरबू, केसंग पदमा, छेरिंग दोरजे, सन्नी और नोरसंग को संजीवन ने सम्मानित किया। इसके अलावा रिंक मेनटेंस टीम के सदस्यों को कुंगा ने सम्मानित किया।
    स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित

    प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्वीप की गतिविधि भी करवाई गई। खिलाड़ियों के माध्यम से संदेश दिया गया कि मतदान करने के लिए अधिक से अधिक मतदाता मतदान के दिन अवश्य जाए।

    रावमापा काजा की छात्राओं ने रैली निकाल कर नारे लगाते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया।


    ऊना निजी बस यूनियन चुनाव की तिथि तय, ऑपरेटर्स की बैठक में प्रस्ताव पारित 

     


    हिमाचल में क्यों लगाई गेस्ट टीचर पॉलिसी पर रोक, क्या बोले सीएम-पढ़ें खबर


    मंडी : CRPF जवान शौकत अली हुए सुपुर्द-ए-खाक, सैकड़ों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई


    शिमला : नाना पाटेकर, राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मुलाकात की


    मंडी : गड्ढे में गया टायर, बैलेंस बिगड़ा और पलटी बस, 25 यात्रियों की अटकी सांसें


    शिमला : किसान-बागवान 26 को नारकंडा से सचिवालय तक निकालेंगे वाहन रैली 


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather