केदारनाथ धाम पहुंचीं कंगना, कैलाशानंद महाराज के साथ किए बाबा के दर्शन
ewn24news choice of himachal 24 May,2023 11:35 pm
देहरादून। एक्ट्रेस कंगना रणौत बुधवार को श्री केदारनाथ धाम पहुंचीं। महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज भी कंगना रणौत के साथ धाम पहुंचे और भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। बाबा केदार के दर्शन कर कंगना रणौत अभिभूत नजर आईं।
कंगना ने कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। कंगना ने कैप्शन में लिखा, "आज परम पूजनीय कैलाशानंद जी महाराज और विजेंद्र प्रसाद गारू के साथ केदारनाथ जी के दर्शन किए... वहां शिव साक्षात विराजमान हैं, आज बड़े सौभाग्य से दिन देखने को मिला है...। हर हर महादेव "
कंगना ने कहा कि उन्होंने भगवान केदारनाथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की। वह समर्पण भाव से केदारनाथ पहुंची हैं। यहां आकर सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था, प्रण को अधिक शक्ति मिली है। वह आम तीर्थयात्रियों के बीच दर्शन को पहुंची तथा तीर्थयात्रियों तथा तीर्थ पुरोहितों से भी मिलीं।
गौर हो कि इन दिनों भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, वहीं फिल्मी हस्तियां भी भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं। मंगलवार को खिलाड़ी फेम अभिनेता अक्षय कुमार बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे थे। इससे पहले एक्ट्रेस सारा अली खान और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी श्री केदारनाथ धाम पहुंचीं थीं।