हिमाचल में IAS और HAS के तबादले : दो जिलों के डीसी-चार SDM बदले
ewn24news choice of himachal 09 Apr,2023 3:27 am
मनमोहन शर्मा सोलन तो अपूर्व देवगन चंबा के उपायुक्त
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने बजट सत्र खत्म होते ही 5 IAS, एक आईएफएस और 19 HAS को इधर-उधर किया है। इसमें दो जिलों के डीसी भी बदले हैं। मनमोहन शर्मा सोलन तो अपूर्व देवगन चंबा के डीसी होंगे। सोलन की डीसी कृतिका कुल्हारी को निदेशक निदेशक एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन फेयर लॉन लगाया गया है।
डीसी चंबा डीसी राणा को निदेशक एक्स ओफिसो स्पेशल सेक्रेटरी राजस्व व आपदा प्रबंधन लगाया है। सुदेश कुमार मोक्टा अब मिशन डायरेक्टर एनएचएम का कार्यभार ही देखेंगे। वहीं, आईएफएस अनिल जोशी को सदस्य सचिव हिमाचल प्रदूषण नियन्तं बोर्ड लगाया गया है।
एचएएस में डॉ. मधु चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का रजिस्ट्रार लगाया है। अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर सतीश कुमार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमुडा होंगे। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के रजिस्ट्रार संदीप सूद को अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर लगाया है।
एसडीएम इंदौरा कांगड़ा विनय मोदी अब एडीएम पुह किन्नौर का कार्यभार देखेंगे। एडिशनल रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी धर्मशाला संजीव कुमार को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नेरचौक लगाया है। एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू को एडिशनल रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसाइटी धर्मशाला के पद पर तैनाती दी है। एसी टू डीसी मंडी राकेश कुमार शर्मा एसडीएम सुजानपुर होंगे।