केलांग। हिमाचल में शनिवार को भी मौसम खराब है। कांगड़ा सहित अन्य निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
लाहौल स्पीति में अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में लाहौल और स्पीति के कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है।
इसके मध्यनजर लाहौल स्पीति पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी के अनुसार अनावश्यक यात्रा से बचें। निर्देशों/परामर्शी का पालन करें। संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहें।
वहीं, जिला पुलिस की टीम अपने तीनों सेक्टर में लगातार पैदल पेट्रोलिंग कर रही है। इसके साथ ही, पर्यटकों को सुरक्षा संबंधी सलाह और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने हेतु परामर्श दिया जा रहा है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार के लिए अलर्ट जारी किया था।
रविवार से मौसम साफ रहने का अनुमान है। 30 और 31 दिसंबर को पूरे हिमाचल में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
एक और दो जनवरी को मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है।