काशी। वाराणसी के काशी में देव धरती पर उतरे। घाट और मंदिरों में दीए जलाकर उनका स्वागत किया गया।
बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेरते अद्भुत और अलौकिक लग रहे थे। सुरसरि तट पर आज करीब 12 लाख से ज्यादा दीपों की माला सजी और गंगा पार रेती पर भी दीप श्रृंखला मन मोह रही थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर विश्वविख्यात काशी की देव दीपावली का विधिवत उद्घाटन किया। यहां मुख्यमंत्री ने 70 देशों के राजदूत और विदेशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पहला दीप जलाया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर फोटो सहित पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा कि बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेर रहे हैं।
देव दीपावली पर यहां के घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय है। कई देशों के राजदूत भी इसके साक्षी बने। मैं इस पुण्य अवसर पर अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं।
वहीं, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आस्था व प्रकाश के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।