नूरपुर शहर में फ्लैग मार्च, पुलिस जवानों सहित सड़क पर निकले SDM और डीएसपी
ewn24news choice of himachal 13 Mar,2024 6:52 pm
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत किया आजोन
ऋषि महाजन/नूरपुर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रशासन तथा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव प्रकिया संपन्न करवाने के लिए अपने स्तर पर सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा एसडीएम गुरसिमर सिंह तथा डीएसपी विशाल वर्मा की अगुवाई में नूरपुर शहर में फ्लैग मार्च किया।
नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा इंतजामों को चुस्त-दरुस्त व चाक-चौबंद बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिसके लिए चुनाव से पहले पुलिस व अन्य सुरक्षा टीमों द्वारा चेकिंग को बढ़ाया जाएगा।