कांगड़ा : विस चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी 31 तक जमा करवाएं यात्रा भत्ता बिल
ewn24news choice of himachal 24 Jan,2023 12:23 am
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने दी जानकारी
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान जिला कांगड़ा में निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारी/अधिकारी 31 जनवरी, 2023 तक अपने यात्रा भत्ता बिल जमा करवाना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी अपने यात्रा भत्ता बिलों को अपने-अपने आहरण एवं संवितरण अधिकारी के माध्यम से सत्यापित करवाकर, अपने नियुक्ति पत्र की प्रति सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 31 जनवरी तक जमा करवाएं, ताकि उनका भुगतान समय पर इसी वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान किया जा सके।