शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के जिला मंडी धर्मपुर डिपो चालक संजय कुमार की आत्महत्या मामले में डीएम मंडी की जांच पर HRTC चालक व परिचालक संघ ने संदेह जाहिर किया है। कहा है कि एचआरटीसी डीएम मंडी विनोद ठाकुर और आरएम (RM) धर्मपुर हमेशा से ही चालक परिचालक के खिलाफ रहे हैं।
ऐसे में डीएम मंडी से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। चालक व परिचालक संघ ने किसी सेवानिवृत्त जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है। ऐसा न होने पर आरएम धर्मपुर और डीएम मंडी के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है।
शिमला में HRTC चालक व परिचालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि जांच के आदेश होने के बाद सुबह ही आरएम (RM) के फेवर में जांच रिपोर्ट दे दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक संजय कुमार ने लिखित में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दी थी, जिसमें लिखा गया है कि परिवार में घरेलू हिंसा के चलते वह काम पर नहीं आ सकते हैं और उन्हें छुट्टी दी जाए।
जबकि इस तरह की चिट्ठी चालक संजय कुमार लिख ही नहीं सकते हैं। यह एप्लीकेशन किसी और ने लिखी है और जांच को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है।HRTC प्रबंधन मामले की जांच पूर्व न्यायाधीश या किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाए तभी सभी तथ्य सामने आएंगे।